देखने वाले लोगों की इकट्ठा हो रही भीड़
अगल-बगल के गांव में बना चर्चा का विषय
करमा-सोनभद्र(रोहित त्रिपाठी)। घोरावल तहसील अंतर्गत गेदरी गांव में किसान विनोद पटेल के यहा शुक्रवार की शाम गाय ने अद्भुत बछड़ों को जन्म दिया। जैसा की फोटो से स्पष्ट

हो रहा है की शरीर एक ही है परंतु दो मुख, 6 टांग, दो पूंछ है। पशुपालक विनोद पटेल ने बताया कि प्रसव तिथि के दो माह पूर्व ही गाय ने इन वछड़ों को जन्म दे दिया और बछड़े मृतक ही पैदा हुए हैं। यह खबर सुनते ही आस-पास के गांव से देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा होने लगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal