संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र। आज नगर पंचायत चुर्क अध्यक्षा मीरा यादव की अध्यक्षता में जय ज्योति इण्टर मिडिएट कालेज चुर्क में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने वृक्षारोपण किया तथा रेंजर राबर्ट्सगंज अनामिका गौतम ने स्कूली बच्चों के साथ वृक्षारोपण किया। वृक्षों के संरक्षण को लेकर बच्चों से खास अपील की साथ ही बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए बच्चों में सैंकड़ों
फलदार एवं छायादार पेड़ बांटे गए दरअसल, लगातार बढ़ रही वृक्षों की कटाई से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है और तापमान में वृद्धि हो रही है. इसलिए पीएम मोदी ने “मन की बात” कार्यक्रम के दौरान लोगों से “एक पेड़ मां के नाम” अभियान से जुड़ कर एक-एक पेड़ लगाने की अपील की थी. जिसमें सभी बच्चों को अपनी मां के नाम पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया साथ ही लगाए गए पौधे की सुरक्षा के लिए सजग रहने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान ओमप्रकाश यादव चेयरमैन प्रतिनिधि एवं जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा अमीता पाण्डेय प्रधानाचार्या, बबुआ यादव वन दरोगा, रामकेश मिश्रा वन दरोगा, दरोगा सौरभ वन दरोगा, अध्यापक अध्यापिकाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।