संवाददाता–संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र। गुरुवार की रात्रि में अरविन्द चौहान पुत्र छोटेलाल चौहान की हत्या कर दी गई परिवार के लोगों द्वारा गांव के ही एक गांजा बेचने वाले पुरुषों पर हत्या का आरोप लगाया है। ग्रामीणो के आक्रोश को देखते हुए हत्या आरोपी का घर पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है जहां पुलिस पदाधिकारी और 30 से अधिक पीएसी के जवान गांव में मौजूद थे। सुबह शाम तक से पुलिस सिलथरी गांव में हत्या आरोपीयों के घर के आस-पास डेरा जमाए हुए हैं फिलहाल
दिन भर गांव में शांति रही। वहीं, घटना के बाद से ही आरोपित घर छोड़कर फरार है। उधर मृतक के स्वजन बार-बार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं ग्रामीण एवं मृतक के परिवार जन बार बार चौकी प्रभारी चुर्क को निलंबित करने की मांग पर अड़े हुए हैं उनका आरोप है कि पहले दिन पुलिस अगर सही निर्णय लेती तों अरविन्द की हत्या नहीं हुई रहती। वहीं पुलिस आरोपीयों को पकड़ने के बजाय आरोपीयों के घर डेरा डाले हुए हैं।