ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी महेंद्र प्रसाद सेवा निवृत्त दुद्धी मंगलवार रात्रि विंढमगंज रेलवे स्टेशन से महज कुछ दुरी पर रेलवे लाइन के पास गिरा पड़ा मिलने से हड़कंप हो गई। परिजनों को किसी ने सेलफोन से सूचना दिया कि महेंद्र प्रसाद रेलवे लाइन पर गिरे पड़े हैं परिजन आनन फानन में घटना स्थल पर पहुंचे खुन से लथपथ देख सभी के होश हुड़ गए। तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने दुद्धी रेफर किया जैसे ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पहुंचे और डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। सर पर काफी गंभीर चोटें थी रात्रि में ही हॉस्पिटल वाले ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर विंढमगंज पुलिस मेमो लेकर दुद्धी गयी और शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया। शव को विंढमगंज अपने आवास लाए जैसे ही शव को वाहन से उतारा परिजन दहाड मार कर रोने लगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal