दुद्धीनगर की सड़क, नाली, गली, बाईपास सड़क बिजली सहित अन्य समस्याओं को लेकर कराया अवगत!
दुद्धी-सोनभद्र(रवि कुमार सिंह)। नगर पंचायत दुद्धी के चेयरमैन कमलेश मोहन ने मंगलवार को सदर विधायक भूपेश चौबे के साथ नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0 के0 शर्मा को ज्ञापन सौंपकर नगर पंचायत के विस्तारीकरण कर समस्याओं से मुक्त करने के लिए बजट की मांग की। जिससे नगर पंचायत दुद्धी की समस्याओं का दूर किया जा सके।
अध्यक्ष कमलेश मोहन ने कहा कि दुद्धी क्षेत्र में बिजली की समस्या बीते दशकों से बनी हुई है। बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दुद्धी से पिपरी तक के लिए 1 लाख 32 हजार केवीए की सप्लाई जब तक नही की जाएगी तब तक
समस्या बनी रहेगी। वहीँ नगर पंचायत दुद्धी में बजट के अभाव में विकास कार्य तेजी से नही हो रही है। नगर के विकास के लिए विस्तारीकरण करना बहुत ही जरूरी है। विजली, सड़क, नाली, गली एवं सुंदरीकरण के लिए बजट की विशेष आवश्यकता है। नगर में नालियों की पानी निकासी की व्यवस्था न होने से हर साल बारिश के मौसम में नागरिकों को जल जमाव की समस्याओं से जूझना पड़ता हैं। तालाबों का कार्य, नगर की सड़कों को गड्ढामुक्त किए जाने के साथ ही गर्मी के मौसम में होने वाली पेयजल समस्याओं से निजात दिलाए जाने की मांग की। कहा कि इन कार्यों के लिए अगर धन मुहैया करा दिया जाए तो नगर पंचायत दुद्धी का विकास हो सकता है। इस अवसर पर विपिन बिहारी, जिला मंत्री दिलीप पांडेय, देवेश मोहन मौजूद रहे।