दुद्धी सोनभद्र। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हो रही रुक रुक कर हो रही बरसात से कनहर व पांगन नदी उफान पर है , जिससे कनहर बांध में निरंतर जल स्तर में वृद्धि दर्ज की जा रही है आज रविवार की सुबह 8 बजे 251.9 मीटर के लेबल पर था जो 12 बजे दोपहर तक 253.2 के लेबल पर पहुँच चुकी है। सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर डूब क्षेत्र में भयावह स्थिति से निपटने के लिए बांध के

सभी 16 फाटक खोल दिये गए हैं। सभी फाटकों से पूरी वेग से पानी गिरना शुरू हो गया है ,वहीं बांध के निचले हिस्से में अमवार से कुदरी जाने वाला अस्थाई रपटा भी बह गया है । जिससे आवागमन भी प्रभावित हो गया है लोगों को नदी के उस पार जाने वाले ग्रामीणों को अब 45- 50 किमी घूम कर जाना पड़ रहा है। वहीं बांध से गिर रहे जलप्रपात को निहारने के लिए सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी है। वही क्षेत्र नहीं के बराबर बरसात होने के कारण उमश और गर्मी बना हुआ है। बरसात नहीं होने के कारण ठेमा और लौवा नदी में पानी नहीं है जिसके चलते जीव जंतु परेशान हाल हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal