देर रात सम्पन्न हुई साह चौक के मिट्टी खुदाई की रस्म
रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। मुहर्रम त्यौहार के पंचमी के अवसर पर शुक्रवार की देर रात नगर में अक़ीदतमंदों ने जुलूस निकालकर साह चौक की मिट्टी खुदाई की रस्म अदायगी की। इसी के साथ मुहर्रम पर्व में अदा की जाने वाली कार्यक्रमों की श्रृंखला की शुरुआत हो गई। अगली कड़ी में 14 जुलाई रविवार की शाम बढनीनाला व जाबर स्थित कर्बला पर नियाज-फातेहा व रात में कस्बे में जुलूस निकाल समस्त चौकों की मिट्टी खुदाई व केला काटने की रस्म

अदायगी सम्पन्न होगी। शुक्रवार की शाम केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के सदर सेराज खान ने अपनी कमेटी के पदाधिकारियों के साथ कस्बे के वार्ड नं. 11 दर्जी मुहाल व साह चौक पहुंच व्यवस्थाओं की जानकारी ली। शाम से ही नगर के विभिन्न अखाड़ों और चौकों पर ढोल-ताशा की आवाज सुनाई देने लगी। रात्रि करीब सवा दस बजे नगर के वार्ड नं 11 दर्जी मुहाल का अलम व अखाड़ा उस्ताद इम्तियाज अहमद के नेतृत्व में मस्जिद तिराहे पहुंच उस्ताद व रेफरी तालिब अली, अलीरजा हवारी, नसरुल्लाह हवारी, शरफू उस्ताद के नेतृत्व में लाठी-डंडा से युद्ध कला का प्रदर्शन किए। इसके बाद करीब ग्यारह बजे या अली-या हुसैन के नारों के बीच प्राचीन तालाब पहुंच शमशेर आलम व महमूद साह की संयुक्त सरपरस्ती में साह चौक की मिट्टी खुदाई रस्म की औपचारिकता पूरी की गई। तत्पश्चात जुलूस में शामिल अकीदतमंद अपने गंतव्य को लौट गए। समूचे कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज संजीव कुमार राय अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों के साथ मौजूद रहे। इस अवसर पर मख्तब जब्बरिया के पूर्व प्रबंधक फतेह मोहम्मद खान, वार्ड 11 के सभासद शाहिद आलम, खजूरी के शेख इम्तियाज, केंद्रीय अखाड़ा कमेटी के पूर्व सदर इब्राहिम खान व मुजीब खान, रामनगर के वरिष्ठ उस्ताद राशिद साह, कलकली बहरा के उस्ताद जोखन खलीफा, मुर्तजा, मैनु खलीफा, अफसार रजा, आरिफ खान, सरकार गुरुजी, दारा खलीफा, फिरोज शाह, नेहाल अहमद, राहत साह, डुमरडीहा के उस्ताद बच्चा खान सहित भारी संख्या में मुस्लिम बंधु मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal