जेसीबी मशीन अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत

मोहन गुप्ता

गुरमा-सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार की रात मारकुंडी घाटी चढ़ते समय जेसीबी अनियंत्रित होकर पलटी मारते हुए घाटी के खाई में जा गिरी जिसमें सवार खलासी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची गुरमा चौकी पुलिस शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल

पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और गम्भीर रुप से घायल चालक को जिला चिकित्सालय उपचार के लिए भर्ती कराया। प्राप्त समाचार के अनुसार शुक्रवार को चोपन से जेसीबी मशीन लेकर मुकेश चालक एवं रवि गोड़ खलासी निवासी कटवा थाना धुरकी जनपद गढ़वा झारखंड दोनो चोपन से रावर्टसगंज जा रहे थे। इसी दौरान मारकुंडी घाटी चढ़ते समय अनियंत्रित होकर पलटी मारते हुए जेसीबी खाई म़ें जा गिरी। जिसमें सवार खलासी रवि पुत्र राम औतार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई चालक गम्भीर रुप से घायल हो गया।

Translate »