सर्वेश श्रीवास्तव
सोनभद्र। चाईल्ड हेल्पलाइन से सूचना प्राप्त हुआ की थाना रावर्टसगंज अन्तर्गत पंचमूखी महादेव मन्दिर पर एक नाबालिग बालिका की शादी हो रही है जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला बाल संरक्षण अधिकारी पुनीत टंडन द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, चाईल्ड हेल्पलाइन यूनिट से केस वर्कर सीमा शर्मा, अनिल यादव, सुपरवाईजर सुधा गिरी की संयुक्त टीम गठित करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके उपरान्त संयुक्त टीम द्वारा चौकी चूर्क से समन्वय स्थापित करते हुए मौके पर पहुंचकर 16वर्ष

की नाबालिग बालिका को अपने अभिरक्षा मे लेते हुए बाल कल्याण समिति सोनभद्र के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया। केस वर्कर सीमा शर्मा द्वारा बताया गया की बालिका की काउंसलिंग के उपरान्त नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया की जिला बाल संरक्षण इकाई, चाईल्ड हेल्पलाइन यूनिट एवं पुलिस विभाग के संयुक्त टीम द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 मे अभीतक कुल बीस नाबालिग बालिकाओ को वधू बनने से बचाया गया है। जिसमे ब्लाक रावर्टसगंज मे 04, घोरावल मे 03, दुद्धी मे 03, चतरा मे 03, नगवा 02, म्योरपुर 02, बभनी 01, कोन 01, चोपन 01, बाल विवाह रोका गया है। साथ ही यही भी बताया गया की वित्तीय वर्ष 2021-22 मे सात, 2022-23 मे 15, 2023-24 मे 38 बाल विवाह रोके गये है। बाल विवाह रोकथाम हेतु जनपद स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal