रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। यूपी सरकार ने सोमवार से परिषदीय स्कूल के शिक्षकों का ऑनलाइन हाजिरी अनिवार्य कर दिया है जिसे लेकर आज पहले ही दिन शिक्षकों ने अपने बाजू में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और इस फैसले पर विचार करने की मांग की। शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर शैक्षिक कार्य सम्पन्न किया। जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेश मोहन ने कहा कि सभी शैक्षिक संगठनों ने इसका विरोध किया है। हमारे यहाँ विद्यालय इतने दूरस्थ क्षेत्रो में है कि जहाँ यातायात का साधन भी नही है। कई ऐसे मार्ग है
जहां बरसात के दिनों में मार्ग कट जाता है। शिक्षकों को दूध ,फल ,सब्जी सिलेंडर आदि ले जाना है सारे बच्चों का व्यवस्था देखना है तो स्कूल पहुँचने में कुछ देरी की संभावना बनी रहती है अभी शिक्षकों का तीन प्रमोशन बाधित है। ओपीएस लागू नहीं कर रहे, हमारे पास पर्याप्त शिक्षक नही है और सफाईकर्मी भी नही है ,किसी तरह से शिक्षक सभी चीजों का मैनेज कर रहा है ,पहले इन समस्यायों का समाधान हो जाये फिर इसे लागू किया जाए। सरकार बहुत सारे कार्य कर रही है अगर शिक्षकों के समस्यायों का भी समाधान हो जाता तो अच्छा रहता। उन्होंने बताया कि जूनियर व प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश संगठन के आह्वाहन पर यह विरोध पूरे प्रदेश में चल रहा है, सोनभद्र के दसों ब्लॉक में से दुद्धी ब्लॉक में भी शिक्षकों द्वारा विरोध जताते हुए शैक्षिक कार्य संपादित कराया जा रहा है। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश, विभा चौरसिया, रेणु कनौजिया, प्रियंका भारती, तत्सत तिवारी के साथ अन्य अध्यापक गण मौजूद रहें।