रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत डुमरडीहा गांव के खेल मैदान के ठीक पीछे एक किसान सत्येंद्र कुशवाहा उम्र 40 पुत्र सत्यनारायण निवासी ग्राम डुमरडीहा के घर पर बीती रात्रि एक नकाबपोश मुंह में गमछा बांधकर घटना को अंजाम देने के नियत से घर के पास पहुंचा ही था, कि घर के बाहर लगी टाटी खोलने के दौरान आवाज हो उठी,जिससे किसान उठ गया और नकाबपोश उन्हें देख भागने लगा! जब किसान ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो
उसने उनके ऊपर हमला कर दिया, हमलावर के हमले से घायल का चेहरा झुलस गया है! हमला करने के दौरान बम फटने जैसी जोर की आवाज हुई!जिसे सुनकर आसपास के ग्रामीण भी जग गए तब तक हमलावर मौका देख फरार हो गया! घटना के दौरान जोर की आवाज सुनकर किसान की पत्नी एवं उनके पांच बच्चो ने घर अंदर दरवाजा बंद कर लिया, उन्हें लगा कि बाहर बंदूक की गोली चल रही है!तुरंत सत्येंद्र की पत्नी ने घर में बंद होकर फोन के माध्यम से डायल 112 एवं एंबुलेंस को सूचना दिया! तकरीबन आधे घंटे बाद डायल 112 और एंबुलेंस दोनों घटनास्थल पर पहुंच गई और घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया घायल की पत्नी रजवंती ने कहा कि बीती रात्रि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हमारे पति एवं बच्चों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास अज्ञात हमलावर के द्वारा किया गया है! रजवंती ने आशंका जताते हुए कहा कि शायद यह मेरे जमीनी के विवाद करने वाले दुश्मनों की साजिश हो सकती है!यदि मेरे पति व किसी परिवार के सदस्य को कुछ भी होता है तो इसकी जिम्मेदारी मेरे भूमि विवाद दुश्मनों की होगी, सुबह होते ही घायल किसान के घर पर उसे देखने हेतु ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई! पीड़ित ने दुद्धी कोतवाली में तहरीर देकर घटना की सूचना दिया एवं अज्ञात हमलावर को पकड़े जाने हेतु मांग किया है! वही इस संबंध में जब कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह से जानकारी ली गई, तो उन्होंने बताया कि पीड़ित द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है मौके की जांच की जा रही है,जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी!