तीन सत्रों में होगा विचार विमर्श
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। प्रथम प्रादेशिक होमियोपैथिक वैज्ञानिक संगोष्ठी उत्तर प्रदेश 7 जुलाई दिन रविवार को राबर्ट्सगंज स्थित द लोटस बैंक्वेट सभागार बढ़ौली चौराहा मेन रोड प्रातः 9 से सायं 4 बजे तक होगा। यह जानकारी आइडियल हाेमियो पैथिक वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन शाखा
राबर्ट्सगंज के अध्यक्ष डा. कुसुमाकर ने बुधवार को दी। संगठन के सचिव डा. सी बी डी पाण्डेय ने बताया कि उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि संजीव गोंड समाज कल्याण राज मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार होंगे। आई एच डब्लू ओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. जे एन सिंह रघुवंशी की अध्यक्षता में
शिवनाथ यादव, निदेशक, भारतीय इलेक्ट्रानिक लिमिटेड रक्षा मंत्रालय भारत सरकार, सदर विधायक भूपेश चौबे, सदस्य उत्तर प्रदेश विधान सभा और डा. मनोरंजन पाल विशिष्ट अतिथि होंगे। डा. कुसुमाकर ने बताया कि सेमिनार का थीम है ” फार हेल्दी लिविंग लाइफ, ए फेथ फुल च्वाइस “जय हेनिमेन, जय होमियोंपैथी” के स्लोगन को चरितार्थ करने के लिए भी विमर्श होगा। जनपद के चिकित्सकों को आमंत्रित किया गया है। इस विधा में चिकित्सा में हुए नित नूतन प्रयोगों और शोधों से लोगों को परिचित कराया जाएगा।