रोहित त्रिपाठी
करमा-सोनभद्र। खेत में काम करने गई अधेड़ महिला शान्ति देबी की बिषैले सर्प दंश से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्मा थाना क्षेत्र की शांति देवी( 55) पत्नी त्रिवेणी ग्राम बारी महेवा (उचका)खेत मे काम के लिए रविवार सुबह

गयी थी ।काम करने के दौरान अचानक विषैले सांप ने डस लिया जिसके कारण शोर करते हुए गिर गई। शोर सुनकर घर वाले पहुंचे तो बेहोश हो गई थी। घर वालो ने आनन-फानन में नया स्वस्थ्य केंद्र भरकवाह (कर्मा) ले गए जहां प्रथम उपचार कर एम्बुलेंस से जिला रेफर कर दिया गया जिला अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की भनक जैसे ही घरवालों को लगी घर में कोहराम मच गया इस घटना से गांव वाले आवक है जो जैसे लोग सुन रहे वैसे सब मृतक के घर जाते जा रहे हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal