डीआईजी कारागार वाराणसी ने आकस्मिक किया निरीक्षण
मोहन गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। जिला कारागार गुरमा सोनभद्र में बुधवार को डीआईजी कारागार वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा जिला कारागार गुरमा में अकास्मिक निरीक्षण से जिला कारागार परिसर में हड़कंप मच गया। प्राप्त समाचार के अनुसार राजेश कुमार श्रीवास्तव, उप महानिरीक्षक कारागार

वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी के सुबह 9:30 बजे से 12:30 तक जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचते ही जिला कारागार परिसर में अफरा-तफरी मच गई। डीआईजी ने सर्वप्रथम महिला, पुरुषों के बैरिकों का निरीक्षण करने के साथ सभी महिला, पुरुष, बच्चों से भी रुबरु होते

हुए उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। इसी के साथ भोजनालय, चिकित्सालय, सभी कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। इसी क्रम में बैरिकों की साफ-सफाई, बागवानी, फुलवारी के साथ औषधीय जड़ी बूटियों वाले पेड़ पौधों का भी निरीक्षण किया। जिला कारागार परिसरों को लेकर आफिस कार्यालयों एवं अन्य सभी कार्यों को देखते हुए लगभग तीन घंटे तक संघन जांच अभियान करने के पश्चात बैरक वापस लौट गये। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से जिला कारागार अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव, जगदम्बा प्रसाद दुबे जेलर, शंशाक पटेल डिप्टी जेलर, गौरव कुमार, अखिलेश पाण्डेय, डा० सचिन यादव, फार्मासिस्ट राजकुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal