रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न गांव में भूमि विवाद एवं आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के निस्तारण क्रम में सोमवार को कोतवाली पुलिस ने ग्राम पंचायत रजखड, शाहपुर, कादल, महुअरिया और बीडर के 10 लोगो को शांति भंग में चालान कर दिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने बताया कि शान्ति व्यवस्था भंग करने को लेकर विभिन्न मामलो मे 10 अभियुक्तगणो क्रमशः कमलेश कुशवाहा पुत्र रामनरायन सिंह निवासी रजखड, अभिषेक कुमार पुत्र सत्यनरायण कुशवाहा निवासी शाहपुर . जशन्त कुमार पुत्र स्व० छोटे लाल कुशवाहा निवासी कादल सत्यदेव पुत्र स्व० रामनरायन नि० महुअरिया विजय कुमार पुत्र अयोध्या निवासी महुअरिया रामआसरे गोड पुत्र मनराज सिंह निवासी बीडर मोतीलाल गोड पुत्र नान्हक गोड निवासी बीडर रामलाल गोड पुत्र रामरूप गोड नि0 बीडर श्यामलाल पुत्र रामरूप गोड निवासी बीडर मुकुन्द लाल गोड पुत्र राजरूप नि० बीडर को अन्तर्गत धारा 151,107,116 सीआरपीसी मे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रेषित किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal