मोहन गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत सलखन चुड़ीहर मंदिर के समीप बीती रात एक महिला के घर में घुसकर 45 हजार रु नगद गहने, मोबाइल लेकर हुए फरार सुबह महिला घर का नज़ारा देख कर हुई भौंचक गरीब महिला ने डायल 112 पुलिस समेत चोपन थाना में तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की। प्राप्त समाचार के अनुसार पीड़ित महिला लीलावती देवी पत्नी रमेश कुमार पनिका

शुक्रवार की रात बिजली न होने के कारण गर्मी उमस के चलते घर के बाहर अपने दो बेटियों के साथ सो गई थी।जिसका फायदा देखते हुए रात के अंधेरे में घर के अंदर घुस कर गरीब महिला छत ढलवाने हेतु गेंहू बेचकर 10 दस हजार रुपए और बेटी अपने छात्र वृत्ति खाते से 35 हजार रुपए नगद, एक मोबाइल टच, दो मोबाइल कीपैड, एक जोड़ी पायल, एक सोने की नथिया, एक जोड़ी कान की बाली सोने की, सभी समान चोर लेकर फरार हो गए। सुबह महिला खुला दरवाजा देख कर घर के अंदर सभी बिखरे समान के साथ नगदी गहने मोबाइल गायब देख कर गरीब महिला के होश उड़ गए। तत्काल डायल 112 पुलिस बुलाने के साथ चोपन पुलिस को तहरीर देकर उचित कार्रवाई कराने की मांग किया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal