तीन बालू खननकर्ताओ के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा हुआ पंजीकृत!
दुद्धी-सोनभद्र(रवि कुमार सिंह)। दुद्धी कोतवाली पुलिस ने वन विभाग की तहरीर पर 3 अवैध खननकर्ताओ पर सरकारी काम में बाधा डालने, उकसाने सहित अवैध खनन करने के आरोप में एवं (आई. एफ.ए) के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं। अवैध खननकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज होने से हड़कंप मच गया हैं। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग के वन रक्षक राजबली की तहरीर पर बघाडू वन रेंज के टेढ़ा गाँव के 3 लोगों पर आईपीसी की धारा 332,352 तथा वन अधिनियम की धारा 5/26,41,42 तथा 69 के तहत आरोपी बृज किशोर, जय प्रकाश तथा सुनील सभी निवासी टेढ़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज की गई हैं। आरोप हैं कि टेढ़ा गाँव में अवैध खनन रोकने वन विभाग की टीम गई थी कि अवैध खनन कर्ता वन विभाग को देखकर ट्रैक्टर से बालू गिराकर भागने में फिराक में जुट गए और ज़ब वन विभाग के कर्मचारी पहुंचे तो उन्हें उलझ गए और नोक झोंक कर ट्रैक्टर लेकर भाग गए। वन कर्मियों ने घटना की सूचना वन विभाग के उच्च अधिकारियों तथा पुलिस को दी। वन विभाग ने बताया कि अवैध खनन में इसके पूर्व भी इस तरह की घटना हो चुकी हैं और उस समय भी एफआईआर हुई थी फिर अवैध खननकर्ता बाज नहीं आ रहें हैं और अवैध खनन रोकने वाले वनकर्मियों से ही भीड़ जा रहें हैं।