10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सम्पन्न

‘स्वयं और समाज के लिए योग’ थीम के साथ 10वां योग दिवस कार्यक्रम मनाया गया

मंडलायुक्त ने गाजीपुर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में योगाभ्यास किया

आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद श्रीमती डॉ संगीता बलवंत रहीं

नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में लगभग पांच हजार लोगों ने योगाभ्यास किया

रिपोर्टर पुरूषोत्तम चतुर्वेदी

वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने गाजीपुर जिले के गोरा बाजार स्थित नेहरू स्टेडियम में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुये योगाभ्यास किया। आयोजित कार्यक्रम में मंडलायुक्त द्वारा दीप प्रज्वलन तथा माल्यार्पण के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भारत मे योग के प्रादुर्भाव की बात कहते हुए प्राचीन समय में ऋषि मुनियों के द्वारा मनुष्यों को स्वस्थ्य रखने के लिए इस वैज्ञानिक विधि को विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि

प्रधानमंत्री के प्रयासों से विश्व पटल पर आज योग दिवस पूरी तरह स्थापित हो चुका है अब इसे आगे ले जाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। उन्होंने कहा कि योग की विभिन्न मुद्राओं जिसमें आसन, प्राणायाम, ध्यान भी शामिल है को अपनाकर हम शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं क्योंकि बिना स्वस्थ शरीर के स्वस्थ्य समाज को नहीं बनाया जा सकता। अंत में योग दिवस कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित लोगों के प्रति आभार जताते हुए मंडलायुक्त ने सभी से योग को अपने जीवन में उतारकर आगे ले जाने हेतु प्रेरित किया।
आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सपना सिंह, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सरिता अग्रवाल समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Translate »