मलिन बस्ती में फल वितरित कर मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन

मिथिलेश द्विवेदी/सर्वेश श्रीवास्तव

सोनभद्र । शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने बुधवार को जननायक राहुल गांधी का जन्मदिन बड़े ही उल्लास के साथ मनाया। इस दौरान शहर के वार्ड नंबर 10 स्थित अंबेडकर पार्क के पास के दलित बस्ती में फल वितरण करके राहुल गांधी जी को अंग्रेजों ने याद किया और उनके सुखद एवं दीर्घ जीवन की मंगल कामना की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने कहा कि राहुल गांधी ने संविधान की रक्षा के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाली, लोगों के बीच नफरत को मिटाने के लिए और लोगों में मोहब्बत पैदा करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। आगे कहा हाल ही में संपन्न लोकसभा के चुनाव में राहुल गांधी जी ने एक हाथ में संविधान लेकर उसके रक्षा की शपथ ली और लोगों को आश्वस्त किया के हम गरीब आदिवासियों, दलितों, अल्पसंख्यको ससामान्य गरीब परिवारो को संविधान के तहत मिलने वाले अधिकारों की रक्षा करेंगे । इसी संदेश को देश भर में चुनाव प्रचार में बातों को रखा और जनता ने भी उसका सुखद परिणाम दिया। आज जननायक राहुल गांधी जी के जन्मदिन पर हम सब उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं और उपस्थित लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि आपके अधिकारों की रक्षा की लड़ाई राहुल गांधी संवैधानिक ढंग से लड़ते रहेंगे। शहर उपाध्यक्ष इंजीनियर शिव प्रसाद यादव ने कहा कि राहुल गांधी की देश के प्रति संविधान के प्रति जो भावना है वह गरीबों के हित और उनके अधिकारों की लड़ाई के लिए है जिसके लिए र उनका संघर्ष जारी है । शहर उपाध्यक्ष विशिष्ट कुमार चौबे ने कहा कि राहुल गांधी का जन्म ही भारतवर्ष में गरीब आदिवासियों की सेवा के लिए हुआ है जो उनके कर्तव्यों से दिखाई भी पड़ रहा हैं । इस मौके पर शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी, उपाध्यक्ष इंजीनियर शिव प्रसाद यादव, विशिष्ट कुमार चौबे प्रदीप कुमार चौबे, महासचिव प्रांजल श्रीवास्तव, अजीत बियार ,राजेश यादव, नरेश भारती कन्हैया पासवान, मिठाई भारती सतीश कुमार ,मुन्नी देवी, राधिका, गुड़िया देवी सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Translate »