रवि कुमार सिंह
प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शुमार है सिकल सेल
दुद्धी-सोनभद्र। विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर स्थानीय सीएचसी में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य कार्ड वितरण कार्यक्रम की गरिमामय तैयारियां सुनिश्चित करें। बुधवार को प्रातः 11बजे राज्य मंत्री संजीव गोंड के मुख्य आतिथ्य में होने वाले इस कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाएं सुचारु और सुव्यवस्थित हो। उक्त निर्देश अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जीएस यादव ने मंगलवार को सीएचसी में आयोजित स्वास्थ्यकर्मियों की बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना में शुमार इस
कार्यक्रम में चिन्हित मरीज़ों को बीमारी, उपचार, आयुवार औषधी वितरण, सुविधाएं और बचाव के तरीक़ों के बारे में सरल भाषा में बताए। रोगियों की संख्या में कमी लाना हमारा सामूहिक उद्देश्य होना चाहिए। श्री यादव ने कहा कि सिकल सेल के लिए प्रसव पूर्व जाँच, जन्म के 72 घंटों के बाद नवजात बच्चों की विशेष जाँच की जानकारी ली जानी चहिए। यह भी कहा कि आवश्यकता अनुसार आंगनवाड़ी केंद्र सहित स्थानीय स्वास्थ्य अमले की मदद लें। ऐसी महिलाएँ जिन्होंने सिकल सेल की प्रसव पूर्व जाँच कराई है उनके स्वास्थ्य स्थिति की निगरानी करें। 20-30 आयु वर्ग के वर-वधू को सिकल सेल और स्वास्थ्य की जाँच के महत्व की जानकारी दिया जाय। एडिशनल सीएमओ श्री यादव ने कहा कि सिकल सेल जाँच और कार्ड वितरण 19 जून को अधिक से अधिक वितरण करने का प्रयास करें। इस अवसर पर डॉ विनोद सिंह, डॉ प्रकाश चंद जायसवाल, बीपीएम संदीप सिंह, फार्मासिस्ट संजय श्रीवास्तव सहित एएनएम, सीएचसी व अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।