सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। उत्तर प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जनपद सोनभद्र से प्रकाशित राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र विंध्य ज्योति के संपादक संतोष मिश्रा को पत्रकारिता के क्षेत्र में राष्ट्र एवं समाज हित में उनकी उत्कृष्ट और उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। बताते चले की श्री मिश्र को यह सम्मान जनपद के बयो वरिष्ठ पत्रकार पंडित मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी उपाख्य चाचाजी की पहल पर आल प्रेस ऐंड राइटर्स एसोसिएशन की राशि उपाध्यक्ष राकेश शरण मिश्र, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के

प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अजय भाटिया, मीडिया फोरम ऑफ इंडिया न्यास के जिला अध्यक्ष सर्वेश श्रीवास्तव श, पूर्वांचल मीडिया क्लब के जिला अध्यक्ष विवेक पांडेय के अतिरिक्त साहित्य के क्षेत्र में अपनी रचनाओं के माध्यम से सोनभद्र को गौरवान्वित करने वाली कवियित्री डॉ रचना तिवारी , शिक्षा के क्षेत्र में पारदर्शिता के साथ लगे दिनेश तिवारी शहीद कई अनेक लोगों ने मुख्यालय स्थित गीत भवन में आयोजित एक लघु गोष्ठी में संतोष मिश्रा को उनकी उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह, बुके एवं सम्मान पत्र देकर उन्हें राष्ट्र और समाज हित में और चला के साथ निष्पक्ष पर निर्भीक होकर पत्रकारिता करने की प्रेरणा देते हुए सम्मानित किया। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि श्री मिश्र इस विषम परिस्थिति में भी अपने अल्प संसाधनों के माध्यम से हिंदी दैनिक विंध्य ज्योति को प्रकाशित कर रहे हैं बल्कि उसे ऊंचाई पर भी पहुंचने का कार्य कर रहे हैं जिसके लिए इनकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। उनके संपादन एवं प्रशासन की शैली की बखान करते हुए गीतकार डॉक्टर रचना तिवारी, राकेश शरण मिश्र, सर्वेश श्रीवास्तव, अजय भाटिया, राजेश गोस्वामी आदि कलमकारों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal