दुकान में राशन तोलने हेतु लगे सरकारी एवं प्राइवेट दो मशीन l
कार्ड धारकों को मिल रहा राशन एवं दुकानों में वितरण हेतु सिर्फ एक ही मशीन लगा- जिला खाद्यान पूर्ति अधिकारी सोनभद्र
योगी सरकार के जीरो टेलेंस भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश में कोटेदारों की भ्रष्टाचार चरम पर
दुद्धी-सोनभद्र (रवि कुमार सिंह)। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ज्यादातर सरकारी गल्ला की दुकानों पर इन दिनों ज्यादातर कार्ड धारक कड़ी धूप में घंटो घंटो इंतजार कर बिना राशन मिले घर वापस लौट रहे हैं। प्रदेश सरकार के द्वारा कोटेदारों की घटतौली एवं राशन में चोरी को रोकने के लिए ईपास मशीन को सभी कोटे की दुकानों पर लगाया गया है, जिससे कि किसी कार्ड धारक के साथ घटतौली उनकी
यूनिट में कमी ना किया जा सके और उन्हें सरकार द्वारा भेजा जा रहा राशन पूरा मिल सके लेकिन सरकार ने चोरी रोकने का जितना प्रयास कर रही, तो वही कोटेदार चोरी करने के लिए कई अलग-अलग तरीके व रास्ते बना ले रहे हैं, सरकार के द्वारा एक मशीन भेजा गया है, तो वही कोटेदार के द्वारा एक अलग मशीन ग़ल्ला तौलने हेतु लगाया गया है। जिससे सरकार के मनसा पर पूरे तरीके से कोटेदार पलीता लगा रहे हैं,और कार्ड धारकों से बहाना बनाकर उन्हें परेशान
कर, उनके राशन में भी चोरी कर रहे हैं। गल्ला देने में हिलाहवाली हमेशा करते नजर आते हैं, जिससे यह साफ दर्शाता है, कि कोटेदार निष्पक्ष रूप से सरकार की नीतियों में अपना सहयोग न देकर अपनी नीति को सरकार व जनता पर थोपना चाहते हैंl ज़ब इनकी शिकायतों को लेकर उच्च अधिकारियों से शिकायत की जाती है l तो वह लिखित हवाला देने एवं जांच करने का आश्वासन दे मामले को रफा दफा कर देते हैं l जिससे कार्ड धारक की समस्या बनी रहती है। वहीं क्षेत्र में देखा गया है कि कई कोटेदार समय रहते ही सारे कार्ड धारकों को ग़ल्ला दे देते हैं। जहां न कोई मशीन खराब होने की समस्या आती है ना ही कोई अन्य समस्या होती है, क्योंकि वे सरकारी ईपास इलेक्ट्रॉनिक मशीन के द्वारा राशन देते है। जिससे कार्ड धारकों को गल्ला पूरा मिलता है। जबकि दुद्धी नगर में कई कोटे की दुकान तो ऐसे हैं। जो मनमाने तरीके से गल्ले की दुकान खोलते हैं, और बंद करते हैं जबकि सरकार द्वारा हर महीने के 15 तारीख से लेकर 28 तारीख तक वितरण प्रणाली बनाई गई है। लेकिन दुद्धी नगर के कोटेदारों में इन नियमों का कोई असर नहीं दिख रहा है l वही जितने भी कोटेदार हैं। सब के यहां राशन तौलने वाली दो-दो मशीन लगी हुई है। जो भ्रष्टाचार की संज्ञाया को दर्शाता है, या नही यह तो अब उच्च अधिकारी तय करेंगे। कार्ड धारकों ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ (सरकार )से मांग किया है कि ऐसे अधिकारी एवं कोटेदारों की गोपनीय टीम बनाकर गहनता से जांच कराये ,जिससे लोगों को उनके हक का ग़ल्ला बिना किसी समस्या को सहे समय पर मिल सके। कार्ड धारको के समय से राशन न मिलने और सरकारी गल्ले की दुकानों में लगे दो – दो तौलने वाली मशीनो समस्या को लेकर जिला खाद्यान पूर्ति अधिकारी से सेल फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है सरकार की छवि को धूमिल कर रहे लोग,कोटेदार को एक मशीन दी गई है और उससे ही राशन वितरण हो रहा है। ज़ब तौल में लगे दो मशीन के वीडियो फोटोस साक्ष्य की बात कही गई। तो उन्होंने इन सब बातों को नकारते हुए कहा कि मैं इसे नहीं मानता हूँ। अब सवाल यह उठता है, कि मीडिया द्वारा बताए गई समस्या को अधिकारी कितना गंभीरता से ले रहे हैं। वह तो इनके बातों को सुनकर ही पता चल गया,कि जब उस विभाग का जिले का आला अफसर जनता की समस्या को कितने गंभीरता ले बातो कों बोल रहे हैं। तो कोटेदार व छोटे अधिकारी गरीब आदिवासी लोगों से क्यों नही बोलेंगे। अब सवाल यह उठता है कि परेशान कार्ड धारकों की समस्या सुनेगा कौन।