शक्तिनगर-सोनभद्र(अमरेश चंद्र मिश्रा): एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना की प्रथम विस्थापित बस्ती चिल्काडाॅड़ के संपूर्ण गांव का बिजली कनेक्शन भीषण गर्मी के बीज काट दिया गया। बताते चले की एनटीपीसी परियोजना के निर्माण काल का प्रथम विस्थापित गांव चिल्काटांड़ को परियोजना प्रबंधन एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली पानी सड़क निकास और विकास का आश्वासन दिया गया था इसी के तहत विस्थापित गांव चिल्काटांड में लगभग डेढ़ हजार परिवारों को विद्युत कनेक्शन दिया गया था पर
शनिवार को सुबह लगभग 10 बजे बिजली सामूहिक रूप से बिजली कनेक्शन काट दिया गया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा थाने पहुंच कर वार्ता के बाद विद्युत विभाग ने कहा कि सभी को कनेक्शन लेना ही पड़ेगा। जबकि ग्रामीणों द्वारा पूर्व में चल रही व्यवस्था के अनुसार निशुल्क बिजली की मांग की जा रही है इस संबंध में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिशाषित अभियंता सुजीत कुमार गुप्ता द्वारा अपने पत्र के माध्यम से जिला अधिकारी सोनभद्र को अवगत कराया गया है कि ग्राम चिल्काडाड़ बस्ती में एनटीपीसी एवं विस्थापितों के आपसी विवाद के कारण ग्रामीणों द्वारा न तो विद्युत कनेक्शन लिया जा रहा है जिससे राजस्व का नुकसान हो रहा है और कार्रवाई की मांग की गई। जबकि विस्थापित ग्रामीणों का कहना है कि मूलभूत सुविधाएं एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना द्वारा नियम के तहत दिया जाना चाहिए विद्युत अधिभार ग्रामीणों द्वारा एनटीपीसी को दिया जाएगा इसी मांग पर ग्रामीण अड़े रहे।