दुद्धी-सोनभद्र (रवि कुमार सिंह)। दुद्धी विधानसभा के उपचुनाव के इंडी गठबंधन के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विजय सिंह गोंड की तबियत सोमवार को शाम अचानक बिगड़ गई जिन्हे दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया गया जहा उनका उपचार चल रहा है। बताया जाता हैं कि विजय सिंह गोंड सोमवार को मतगणना की तैयारियों से संबंधित बैठक में

हिस्सा लेने पार्टी कार्यालय पर पहुंचे। बैठक के बाद दोपहर में वह दुद्धी लौटे। इसके बाद यहां कार्यालय पर बैठकर चार जून की मतगणना के संबंध में कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रहे थे। इस बीच अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। कंपकंपी लगने व बीपी बढ़ने पर आनन-फानन कार्यकर्ता उन्हें लेकर दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां अधीक्षक डॉ. शाह आलम अंसारी के नेतृत्व में तत्काल उन्हें भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उपचार के बाद स्थिति सामान्य हो रही है। विजय सिंह गोंड शुगर के मरीज हैं। सोमवार को जल्दी में दवा न ले पाने के कारण तबियत खराब हुई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal