ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। झारखंड उत्तर प्रदेश बार्डर सोनभद्र की दुद्धी विधानसभा का उप चुनाव और लोक सभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका था। बूथों पर वोटरों की लाइन लगी हुई थी. मतदान में लोग उत्साह दिखा रहे थे। खास कर युवाओं में दुद्धी विधानसभा झारखंड से सटा राज्य है नक्सल प्रभावित है. इस कारण से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. पुलिस फोर्स के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी लगाई गई थी। मतदान की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी

सीमाओं को सील कर दिया गया था.नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने से निर्वाचन आयोग ने यहां शाम 4 बजे तक ही वोटिंग कराने के निर्देश था। रॉबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ दुद्धी विधानसभा का उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही थी .सलैयाडीह कंपोजिट विद्यालय बुथ में देरी से वोटिंग शुरू हुई ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी के वजह से शुरू हुई सुखडा ग्राम पंचायत में 346 नंबर बूथ पर एक घंटा 10 मिनट के बाद शुरू हुआ, धुमा ग्राम पंचायत में 343 नंबर

बूथ पर एक घंटा लेट वोट पड़ना प्रारंभ हुआ जिसके कारण मतदाताओं की लंबी लाइन लग गई। वहीं मुडिसेमर ग्राम पंचायत में तेज धूप के कारण मतदाता देवंती देवी पत्नी सीताराम कुशवाहा अचेत होकर गिर गई जिसे स्थानीय ग्रामीण व पुलिस की मदद से पानी का छिटा मारकर होश में लाया गया। बॉर्डर क्षेत्र के गांव धूमा में 52%, धरतीडोलवा 55 %, बुटबेढवा 50 परसेंट, बडैरखड़ 60%, मेदनीखाड 52 %, केवाल 55%, कोलिंगडूबा 52 %, घीवही 56 % मतदान पड़े। चुकी समय 4 बजे के बाद भी मतदाता पहुंच रहे थे समय से न पहुंचने पर वोटिंग न कर सके वहीं एक महिला लालती देवी पत्नी हीरा ने बताया की मैं जब वोट के लिए गई तो वोटिंग अधिकारियों ने कहा कि आपका वोट हो चुका है आप वोटिंग नहीं कर सकती मैं चौंक गई ऐसा कैसे हो सकता मुझे वापस घर जाने को कहां । इस तरह शांति पूर्वक चुनाव संपन्न हुआ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal