एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव का उड़नखटोला पंहुचा दुद्धी
दुद्धी से विंढमगंज तक एमपी के मुख्यमंत्री ने किया रोड शो
रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का उड़नखटोला वृहस्पतिवार की दोपहर ढाई बजे राजकीय महाविद्यालय में निर्मित हेलीपैड पर लैंड किया। मौके पर मौजूद विधानसभा प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड़ भाजपा पदाधिकारियों के साथ गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत किया और उन्हें रिसीव कर उन्हें दुद्धी के रामलीला मैदान मे

ले आये, जहाँ सैकड़ो बाइक सवार मुख्यमंत्री के रोड शो में सम्मिलित होने हेतु इंतजार में बेसब्री से खड़े थे। मुख्यमंत्री मोहन यादव का काफिला सैकड़ो कार्यकर्ताओं की बाइक व चार पहिया वाहनों के साथ ढोल नगाड़ों के बीच दुद्धी नगर के बीच से गुजरा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सड़क के दोनों तरफ तपती धूप में खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए मुख्य बाजार होते हुए महुली, विंढमगंज तक क्षेत्र की जनता से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एनडीए उम्मीदवार लोकसभा रॉबर्ट्सगंज सांसद प्रत्याशी रिंकी कोल व दुद्धी विधानसभा उप चुनाव के विधायक प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड़ के समर्थन में रोड शो किया एवं दोनों प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन एनडीए पक्ष में जनता को रुझाया ,और लोगों से कहा कि भगवान श्री कृष्ण का अब मथुरा मे मंदिर बनवाना है, तो मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है। काशी,अयोध्या के बाद अब मथुरा की बारी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal