रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के टेढ़ा गांव में गुरुवार को तड़के एक सूखे कुएँ में संदिग्ध हाल में एक कैंसर पीड़ित दलित युवक की शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस विधिक कारवाई में जुटी हुई है।
गांव निवासी जयशंकर भुइयां का शव एक सूखे कुएँ में पड़ा देख लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की मदद से शव कुंए से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि जयशंकर भुइयां कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से पीड़ित था। विगत एक वर्ष से बीएचयू वाराणसी से उसका इलाज चल रहा था। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के उपरांत अन्त्य परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal