रावर्टसगंज के हाइडील मैदान एवं दुद्धी के राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर चुनावी जनसभा को किया संबोधित
सोनभद्र जिले में पहुंचे पुर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर प्रहार किया
रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आगमन दुद्धी विधानसभा 403 के राजकीय महाविद्यालय प्रांगण में दोपहर 1:30 बजे हेलीकॉप्टर से हूआ एवं राजकीय इंटर कॉलेज खेल मैदान मे चुनावी जन सभा पहुंचे जहां लोकसभा एवं विधानसभा के दोनों प्रत्याशियों ने स्वागत किया। वही तीर धनुष देकर आदिवासी परंपरा को भी निभाया जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो अग्निवीर

योजना को खत्म किया जाएगा। भाजपा सरकार सोनभद्र , चंदौली और बनारस में माफियाओं को संरक्षण दे रही है। अखिलेश यादव की सभा में इतनी गर्मी व 47 डिग्री तापमान वाली धूप में भी दोनों जनसभाओं में लोगो की भारी भीड़ देखने को मिला। दुद्धी में लगभग 40 मिनट तक जनसभा को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संबोधित किया और जमकर बरसे मोदी योगी सरकार पर कहां

संविधान बदलने वालों को इस चुनाव में हराना है और भारत के संविधान को बचाना हैl दुद्धी विधानसभा उप चुनाव के प्रत्याशी विजय सिंह गोंड और राबर्ट्सगंज लोकसभा प्रत्यासी छोटे लाल खरवार के पक्ष में वोट मांगा और अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। संविधान, किसान और गरीब, नौजवान महिलाओ, बेरोजगारी व महगाई के मुद्दों को प्रमुखता से उठाते हुए, इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। दुद्धी को जिला बनाने और बहुप्रतीक्षित कनहर सिंचाई परियोजना को पूरा करने का

वादा किया। मुख्यमंत्री का बिना नाम लिए कहा कि दो दिन पहले वह आये और बड़ी-बड़ी बातें करके गए हैं। जब वह खनन माफिया के खिलाफ बोल रहे थे, तब सभी माफिया उनके मंच पर पीछे बैठे थे। सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली और बनारस वाले माफिया आज बीजेपी के पीछे छिपे हुए हैं। सोनभद्र में ऐसी लूट कभी नहीं रही। यह जिला सबसे ज्यादा बिजली बनाता एवं राजस्व देता है, लेकिन यहीं के लोगों को बिजली नहीं मिल रही। अखिलेश यादव ने कहा कि हमने अस्पताल बनाना शुरू किया था, कनहर सिंचाई परियोजना शुरू कराई, लेकिन इस सरकार ने उसे रोक दिया। यह लोग मनमर्जी से चल रहे हैं। वह अपने मन की बात तो कहना चाह रहे हैं, लेकिन संविधान की बात नहीं सुनना चाह रहे। समाजवादी लोग लगातार काम कर रहे हैं, जबकि भाजपा वाले केवल सपने दिखा रहे हैं। जो लोग संविधान बदलने निकले हैं, उसकी सरकार बदलने का मन देश की जनता ने बना लिया है। बाबा साहब का संविधान आपको बचाना है। कहा कि आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झूठा मुकदमा लगाकर सरकार ने जेल भेज दिया, ताकि आदिवासी लोग डर जाएं और वोट देने न जाएं। यहां के लोग भगवान बिरसा मुंडा के वंशज हैं, जो किसी से डरते नहीं हैं। जब से यह चुनाव शुरू हुआ है, लगातार गर्मी बढ़ रही है। तापमान 50 डिग्री तक कई जगह पहुंच गया है। अगर कोई सियासी तापमान नापेगा तो भाजपा के खिलाफ सबसे ज्यादा तापमान यहां दिखाई देगा। इतनी धूप के बावजूद लोग पंडाल व मैदान के बाहर बड़ी संख्या में लोग खड़े हैं। यह लोग भरोसा दिला रहे हैं कि इस बार इंडी गठबंधन विधान सभा भी जीतेगी और लोकसभा भी जीत जाएगी। बीजेपी के लोग बड़े-बड़े भाषण दे रहे हैं, लेकिन सोनभद्र के भाई-बहन बताओ दस साल में कितना बदलाव आया है । यहां के लोगों को न केवल दिल्ली बल्कि लखनऊ वालों ने भी धोखा दिया है। जो लोग खुद को गरीब-आदिवासी के लिए चिंताग्रस्त दिखाते हैं, वह बताएं कि इतनी महंगाई क्यों बढ़ाई। आपको दस साल का हिसाब नहीं लेना है, बल्कि सात साल यूपी सरकार का भी हिसाब लेना है। बीते 17 साल में किसी किसान की आय दोगुनी नहीं हुई। किसी नौजवान को रोजगार व नौकरी नहीं मिली। कई मौके ऐसे आए, जब सरकार को गरीबों के साथ खड़ा होना चाहिए था, लेकिन सरकार कहीं नजर नहीं आई। आदिवासी, किसान की जमीन छीनने का काम करने की कोशिश की, लेकिन सरकार को पीछे हटना पड़ा। अगर दोबारा सरकार में आए तो संविधान में परिवर्तन लाकर न सिर्फ किसानों की जमीन छीनेंगे, बल्कि आदि वासियों की भी जमीन छीन सकते हैं। इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो खत्म होगी अग्निवीर व्यवस्था, पुरानी प्रक्रिया से फौज मे जैसे भर्ती होती थी l वही भर्ती पुनः होगी एवं पुरानी पेंशन भी बहाल होगा यह भी कहा कि नौजवान जब परीक्षा देने गया और घर लौटकर आया तो पता चला कि पेपर लीक हो गया। सरकार ने किसी को नौकरी नहीं दी। जितनी भी परीक्षा हुई, सब के पेपर लीक हो गए। मुख्यमंत्री गरीबों, कमजोरों को बुलडोजर से डराते हैं, लेकिन एक भी पेपर लीक करने वालों पर उनका बुलडोजर नहीं चला। नौजवान फौज में जाने के लिए तैयारी करते थे। अब सरकार ने इसे भी चार साल का बना दिया। नौकरी से लौटकर आओगे तो कोई सुविधा नहीं मिलेगी। इंडी गठबंधन की सरकार आई तो अग्निवीर व्यवस्था खत्म करेंगे। और जिस तरीके से पहले फौज में भर्ती होती थी वही होंगी, साथ-साथ 30 लाख लोगों को नौकरी भी मिलेगी जो केंद्र सरकार में खाली पड़ी है। इस मौके पर प्रत्याशी विजय सिंह गौड सांसद प्रत्याशी छोटेलाल खरवार, रमेश दुबे, जिला अध्यक्ष विजय यादव ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव,अवध नारायण यादव,पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय यादव, कलन खान, नक्छेदी यादव ,प्रधान प्रेमचंद यादव प्रधान,प्रभु सिंह,जगदीश यादव,गौस मोहम्मद खान, रामाशंकर यादव, वेद प्रकाश अग्रहरि सहित अन्य कार्यकर्ता हुआ कई हजार लोग मौजूद रहे l
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal