ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। पुलिस और एसएसटी टीम की चेकिंग अभियान के दौरान 90000 रुपए रविंद्र पासवान पुत्र स्वर्गीय कलेश्वर पासवान निवासी सोनडीहा थाना धुरकी जिला गढ़वा झारखंड से बरामद किया गया। वहीं 71000 रुपए सोनू खान पुत्र नसीम खान निवासी विशुनपुर थाना नगर उटारी

जिला गढ़वा झारखंड से बरामद किया गया पूछने पर पैसा रखने का उचित कारण नहीं बता सके। लोकसभा और उप चुनाव विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की लगातार धर-पकड़ और बार्डर चेक पोस्ट विंढमगंज में एसएसटी टीम सहित पुलिस की जांच-पड़ताल गहनता से कर रहे है दोनों लोग से रकम के स्रोत आदि के संबंध में जांच पड़ताल जारी है। कार्रवाई में एसएसटी टीम के अधिकारी-कर्मचारी समेत विंढमगंज थाना प्रभारी श्याम बिहारी, उपनिरीक्षक उमेश राय, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal