कविता के क्षेत्र में अग्रणीय रहने वाली नारी शक्ति का किया अभिनंदन
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। शहीद स्थल प्रवंधन ट्रस्ट करारी के तत्वावधान में बार एसोसिएशन सभागार में मतदाता जागरूकता, काव्य गोष्ठी व अभिनंदन समारोह का आयोजन शुक्रवार वरिष्ठ साहित्यकार रामनाथ शिवेंद्र की अध्यक्षता व पूर्व विधायक तीरथराज तथा गरिमा मय पदार्पण एवं मुख्य अतिथि की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। बार एसोसिएशन सोनभद्र की अध्यक्ष पूनम सिंह, एड विनोद चौबे, एड सुरेन्द्र पांडेय, शाहित तमाम प्रबुद्ध जन मौजूद रहे। वाणी वंदना दिवाकर मेघ ने मां शारदे ज्ञान दे सुना कर
किया। वरिष्ठ साहित्यकार जगदीश पंथी ने चुनाव व मतदान पर सशक्त रचना सुनाकर मतदान जागरूकता के लिए संदेश दिया। ओज श्रृंगार की सशक्त कवयित्री कौशल्या चौहान का इस दौरान अभिनंदन किया गया। साथ ही प्रतापगढ़ से पधारे कवि डा रणजीत सिंह द्वारा सुभद्रा कुमारी चौहान अलंकरण से विभूषित किया गया और लेखनी पुस्तिका अंगवस्त्र नगद धनराशि प्रतीक चिन्ह प्रशस्ति पत्र देकर सारस्वत सम्मान किया गया। धर्मेश चौहान ने जागो अब मतदाता जागो बूथ पर जाकर करना मतदान कविता खूब सराही गई। दिलीप सिंह दीपक ने मत अपने को दान करो महादान मतदान करो सुनाया। दयानंद दयालू,ने घरवा से निकला भैया वोट देवै जरूर जैहा सुनाकर वाहवाही बटोरी। सोन साहित्य संगम के संयोजक कवि एवं वरिष्ठ व्यवस्थापक राकेश शरण मिस्र ने मतदान जागरूकता पर रचना “राष्ट्र विरोधी उठते स्वर को हमको शांत कराना होगा” पढ़कर जागरण किया और करतल ध्वनियों से स्वागत किया गया।मदन चौबे एड, प्रभात सिंह चंदेल ने भी अपने काव्य पाठ के माध्यम से गंभीर रचना पढ़कर माहौल दिये। प्रद्युम्न तिवारी आयोजक की रचना अनमोल शक्ति संविधान दिया है। अधिकार नागरिक मतदान दिया है सुनाया। अध्यक्षता करते हुए रामनाथ शिवेंद्र ने जहां गजल हमें रोटियां ही दीजिए बहुत भूख लगी है दें रहे हैं गीता कुरान किसलिए सुनाकर सवाल किया वहीं मतदान जागरूकता अभियान पर वक्तव्य देकर इसे अनिवार्य बताया। मेघ की चुनाव अभियान जागरण व मतदान जागरूकता पर रचना प्रभावी रही। आभार आयोजक प्रदुम्न त्रिपाठी एडवोकेट ने व्यक्त किया। इस अवसर पर आत्म प्रकाश तिवारी एड, देवानंद पांडेय, संजीव पांडेय, विजय राम पांडेय, जयशंकर त्रिपाठी, नंदलाल, ऋषभ, ठाकुर सिंह, फारुख अली, हाशमी आदि उपस्थित रहे।