गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान के तत्वावधान एवं गुरमा जेल प्रसाशन के सहयोग से दो दिवसीय योग आयुर्वेद एवं ध्यान शिविर का आयोजन अप्रैल में किया गया था जिसमें पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह मौजूद रहे। इस दौरान चोपन ब्लाक के नक्सल गाँव की एक बेटी के शादी में धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के योग गुरु अजय कुमार पाठक की पहल पर सोनभद्र जेल

अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव ने अपने एक माह के वेतन से उक्त बिटिया के परिवार का हर संभव मदद किया। जेल अधीक्षक ने कहा कि जो भी मदद चाहिए हम करेंगे। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा है “बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ” और बेटी की हर सम्भव मदद करो। इसलिए हर सच्चे राष्ट्र भक्तों को अपनी सामर्थ्यानुसार हर किसी की मदद करनी चाहिए, उक्त बिटिया की शादी में कई गणमान्य लोगों ने मदद की। जिसमे जेल अधीक्षक सोनभद्र सौरभ श्रीवास्तव व समाजसेवी अनिल सिंह, अमित उपाध्याय, राजेश मिश्रा, धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान ने सयुक्त रूप से शादी में अपने सामर्थ्यानुसार मदद किया तथा भरोसा दिलाया कि हम सभी भविष्य में भी अपनी सामर्थ्यानुसार समाज के लिए समर्पित रहेंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal