दुद्धी नगर स्थित विभिन्न इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली
जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर एसडीएम दुद्धी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक ने किया रवाना।
दुद्धी-सोनभद्र(रवि कुमार सिंह) सातवें चरण लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जनपद के जिला अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान पूरे जनपद में चलाया जा रहा है। इस जागरूकता अभियान में विद्यालय के छात्र-छात्राओं व गुरुजनों का काफी सहयोग मिल रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज दुद्धी कस्बे में जागरूकता रैली कार्यक्रम को मुख्य अतिथि दुद्धी एसडीम

सुरेश राय एवं विशिष्ट तिथि जिला विद्यालय शिक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों सहित प्रधानाचार्य को मतदाता शपथ दिलाई और कार्यक्रम की शुरूआत किया। दुद्धी बाजार स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सोनांचल इंटरमीडिएट कॉलेज एवं गवर्नमेंट इंटर कॉलेज दुद्धी के छात्र छात्रओं के द्वारा मतदाता बंधुओ को जागरूक करने हेतु

विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखे कागज के तख्ते को हाथ में लेकर जिसमें विभिन्न प्रकार के स्लोगन मतदाताओं को जागरूक करने हेतु लिखे हुए थे। जैसे की पहले मतदान बाद में जलपान, वही लोकतंत्र का महापर्व है, चलो चुने हम अपनी सरकार अपनी मत की शक्ति से इस बार करें इजहार सहित कई अन्य स्लोगन लिखे हुए तख़्तियो को ले छात्र-छात्राओं ने विभिन्न नारों के साथ जागरूक किया जागरूकता रैली तीनों विद्यालयों से निकलकर दुद्धी कस्बा के विभिन्न स्थानों से भ्रमण करते हुए मां काली मंदिर तिराहा तक पहुंची और पुन वहां से वापस हो रामलीला मैदान पर पहुंचकर खेल मैदान मे लोगों को जागरुक करते हुए छात्र व छात्राओं की भीड़ जीजीआईसी विद्यालय पहुँचा और मतदाताओं को जागरुक करने हेतु कई कार्यक्रम छात्राओं एवं अध्यापक गणों के द्वारा प्रस्तुत किया गयाl इस मौके पर बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक आनंद त्रिपाठी जीआईसी के प्रधानाचार्य अजय सिंह, जीजीआईसी प्रभारी प्रधानाचार्य डॉक्टर श्वेता सिंह, संगीता सिंह, डॉक्टर रितिका श्रीवास्तव, प्रीति शर्मा, कुसुम सिंह ,अर्चना सिंह, गीता , संजीव कुमार गुप्ता, फैजान, अभिजीत त्रिपाठी, सोन्नांचल प्रबंधक आरपी श्रीवास्तव, आदर्श तिवारी जगत नारायण यादव ,मतदान नोडल प्रभारी सहायक अध्यापिका वर्षा आदि शिक्षक मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal