आने वाली फिल्म MR. & MRS MAHI के प्रमोशन के लिए वाराणसी पहुंचे जानवी कपूर व राजकुमार राव
रिपोर्टर पुरूषोत्तम चतुर्वेदी वाराणसी
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा आरती में पहुंचे दोनों सितारे

जानवी कपूर और राजकुमार राव ने किया मां गंगा का किया वैदिक रीति से पूजन अर्चन वह देखा मां गंगा की आरती
दोनों ही सितारों ने आरती के दौरान खिंचाई तस्वीर
मां गंगा की आरती देख मंत्र मुग्ध नजर आए अभिनेता राजकुमार राव व अभिनेत्री जानवी कपूर
एक्टर राजकुमार राव ने गंगा सेवा निधि के विजिटर बुक में लिखा की मां गंगा की आरती देख अद्भुत अनुभूति हुई।
साथ ही गंगा सेवा निधि अध्यक्ष सुशांत मिश्रा कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव द्वारा अंगवस्त्र मोमेंटो व प्रसाद देकर स्वागत किया गया।
लगभग एक घंटे तक दशाश्वमेध घाट पर दोनों ही सितारें मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal