सर्वेश श्रीवास्तव
सोनभद्र। भारत के प्राचीन गौरव की पुनर्स्थापना के लिए हम सभी को हर हाल में एक जून को अपनी पसंद के उम्मीदवार के पक्ष में ईवीएम की बटन दबाएं। यह बातें सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश सिंह ने मंगलवार को कही। श्री सिंह अपने कार्यकर्ताओं की टीम के साथ ईश्वर प्रसाद पीजी कालेज, देउराराजा में जन जागरण अभियान के तहत आए हुए थे।

पीजी कालेज के प्रबंधक मनीष पाण्डेय ने कहा कि मतदान के दिन तर्जनी उंगली में लगी चुनाव की स्याही देश का भविष्य तय करेगी। समाज शास्त्री डा विमलेश कुमार त्रिपाठी ने कहा मतदान लोकतंत्र की आत्मा है। शिक्षा शास्त्री मृत्युंजय भारद्वाज ने कहा मतदान महादान है। हिंदी विभागाध्यक्ष राजेश कुमार दुबे ने कहा 18 वीं लोकसभा का चुनाव बदलते भारत की नई तस्वीर प्रस्तुत करेगा। शिक्षक सुदीप दुबे, शिक्षक विमलेश कुमार पाठक, गीता मौर्या आदि ने मतदान के महत्व को रेखांकित किया। परिचर्चा मे मथुरा प्रसाद, दिनेश सिंह, गुरु शुक्ल आदि ने सभी मतदाताओं से कहा कि हर हाल में एक जून को मतदान करें। प्रबंधक मनीष पाण्डेय ने परिचर्चा को सार्थक बताते हुए आह्वान किया कि सभी छात्र-छात्राओं और प्राध्यापक- प्राध्यापिकाओं से मतदान करने को कहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal