रोहित त्रिपाठी
ईमलीपुर-सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के हिन्दुआरी चौकी के बकाही गांव में खेलते हुए पांच वर्षीय बालक आर्या की बावली में डुबने से मौत हो गई घटना की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली राबर्ट्सगंज के हिन्दुआरी चौकी क्षेत्र के बकाही आर्या उम्र लगभग 5वर्ष पुत्र संजय कुमार की खेलते समय बावली में डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की शाम को जब परिवार के लोग काम कर वापस घर पहुंचे तो खोजबीन शुरू किया। आस पास के घरों में पता किया परन्तु कही पता न चला। देर रात किसी ने बताया कि मृतक आर्या घर से कुछ दुरी पर बनी बावली में उतराया हुआ है। मौके पर पहुंचे घर वाले तत्काल बावली से बाहर निकलकर स्थानीय अस्पताल केकराही ले गए जहाँ चिकित्सक ने रेफर कर दिया फिर जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृतक घोषित कर दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal