Sonbhadra
ब्रेकिंग न्यूज़
रिपोर्ट रवि सिंह
पानी की तलाश में जंगल से भटक कर गांव में आए तीन सिंग वाले नर हिरण को कुत्तों ने उतारा मौत के घाट ।।

वन रेंज बघाडु क्षेत्र के गुलाल झरिया गाव का मामला।
रविवार की अल सुबह कर्री गांव की तरफ से भटककर आया था नर हिरण।
जिसे गांव के कुत्तों ने देख दौड़कर थका दिया ,जिससे हिरण गुलाल झरिया निवासी शिव बालक के खेत में गिर पड़ा और मौत हो गई
वहीं आसपास के ग्रामीण जब देखे कि कुत्ते हिरण को झेल रहे तो बचाने का प्रयास किया।

लेकिन पानी के लिए जंगल से भटककर गांव में आए हिरण ने दम तोड़ दिया।
जिसकी सूचना तुरंत ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग के बीट प्रभारी सतनारायण को दी
सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने हिरण को कब्जे में ले लिया एवं अग्रिम कार्रवाई में जुट गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal