वोट जरूर डालेंगे हम।
भोलानाथ मिश्र/सर्वेश श्रीवास्तव
सोनभद्र। एक जून को पहले मतदान बाद में जलपान के आह्वान के साथ महाविद्यालय के प्रबंधकों, प्राचार्यो और प्राध्यापक प्राध्यापिकाओं का एक सम्मेलन 16 मई को 11 बजे होगा। राबर्ट्सगंज नगर के निकट डी आर ड्रीम्स वैंकवेट गेंगुआर के सभागार में तकरीबन ढाई हजार प्रबुद्ध वर्ग की कार्यशाला आयोजित है। इसमें जनपद के समस्त महाविद्यालयों से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया जा
रहा है। यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर गोपाल सिंह ने गुरुवार को दी। संयोजक अपनी संपर्क टोली के संग ईश्वर प्रसाद पीजी कालेज, देउराराजा पसही आए थे। पीजी कालेज के प्रबंधक मनीष पाण्डेय से चर्चा कर महाविद्यालय परिवार के लोगों को सम्मेलन में भाग लेने के लिए न्योता दिया। संपर्क टोली में संत कीनाराम पीजी कालेज के प्राचार्य डॉक्टर गोपाल सिंह, डॉक्टर प्रसन्न पटेल, पूर्व विधायक तीरथ राज, राजा शारदा महेश इंटर कालेज के संस्कृत के शिक्षक सुजीत शुक्ल समेत ईश्वर प्रसाद पीजी कालेज के डॉक्टर विमलेश कुमार त्रिपाठी, भोलानाथ मिश्र, कार्यालय अधीक्षक विनीत आदि उपस्थित थे। ईश्वर प्रसाद पीजी कालेज के प्रबंधक मनीष पाण्डेय ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के संदर्भ में कहा कि 18वीं लोकसभा का चुनाव का पर्व देश का गर्व है। उन्होंने अपने स्टाफ के साथ संकल्प लिया कि वोट जरूर डालेंगे हम। पूर्व विधायक तीरथ राज ने कहा कि ..” हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में पूरी आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे। डॉक्टर विमलेश त्रिपाठी ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवम् शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, मूल वंश, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।