गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत रात में आई तेज रफ्तार से आंधी, पानी, तुफान ने जगह-जगह पेंड़ पौधों समेत कई गरीबों के झुग्गी झोंपड़ी, घरों के खपरैल, टीन सेट और

सीमेंट सीट भी हवा आंधी के तेज से उड़ गए। गरीब परिवार किसी तरह खुले आसमान के नीचे रात बिताई। इसी क्रम में श्याम नारायण सिंह गौड़ प्रधान बेलछ ने बताया कि ग्राम पंचायत बेलछ टेकाम में गरीब महिला फूलवंती पत्नी प्रकाश

की रात के तेज आंधी पानी तुफान से घर के खपरैल समेत सीमेंट सीट भी उड़ गए। घर में लगे बल्ली लकड़ी बांस भी घर से धराशाही हो गया संयोग अच्छा था सभी परिवार के सदस्य बच्चे तेज हवाओं का रुख देख कर घर से बाहर निकल गये थे जो सभी सुरक्षित बच गये। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गरीब परिवार को उचित मुआवजा दिलवाने की मांग किया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal