दुद्धी-सोनभद्र(रवि कुमार सिंह)। बघाडू वन रेंज में पुनर्वास कालोनी के समीप लबे रोड एक व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जे के नियत से डाली गई झोपड़ी को डीएफओ स्वतन्त्र कुमार के निर्देश पर वनकर्मियों द्वारा ढहा दिया| वन कर्मी वन भूमि पर तैयार झोपड़ी में प्रयुक्त बांस बल्ली को कब्जे में लेते हुए रेंज कार्यालय ले आये |वहीं आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई में जुट गए है| डीएफओ स्वतंत्र श्रीवास्तव ने सेल फोन पर बताया कि बघाडू में ऐसे लोगों की सूची तैयार करवाई जा रही है जो वन भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा
जमाए हुए है या मकान बना लिए है ,उन सभी लोगों के खिलाफ भू माफिया के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी| उन्होंने कहा कि वन भूमि पर किसी सूरत में कब्जा नही होने दिया जाएगा ,अगर कही ऐसा हो रहा हो तो लोग उन्हें सूचित करें| बता दे कि बघाडू वन रेंज कार्यालय से महज 2 से 3 किमी दूरी पर लबे रोड एक व्यक्ति द्वारा वन भूमि पर झोपड़ी डाल कब्जा किया जा रहा था जिसकी सूचना पर्यावरण प्रेमियों ने डीएफओ स्वतन्त्र कुमार श्रीवास्तव को दे दी अवगत कराया कि रेंज के वनकर्मियों की मिलीभगत से वन भूमि पर कब्जा करवाया जा रहा है और रेंज अफसर को इसकी भनक तक नही है | सूचना पर सक्रिय हुए डीएफओ ने सम्बंधितो को फटकारते हुए तुरंत कब्जा हटवाने के निर्देश दिए जिस पर हरकत में आये वनकर्मियों ने मौके पर जाकर देखते ही देखते अवैध कब्जे ढहा दिया जिससे पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने राहत की सांस ली और डीएफओ के पहल की सराहना की|