थाना चोपन पुलिस को मिली सफलता।
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। मंगलवार की सुबह अपने घर से कुछ दुर पर राह चलते युवक को चार से पांच की संख्या सरंहगो ने लाठी डंडे से घेरकर प्राणघातक हमला कर जख्मी हुए युवक के इलाज के दौरान हुए मौत के मामले मे चोपन पुलिस ने दो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के

पिता शिवचन्द्र यादव निवासी ग्राम मारकुण्डी बहेरा टोला, थाना चोपन के तहरीर के आधार पर थाना चोपन मे धारा 304, 323, 504, 506, 341, 34 आईपीसी के तहत अपराध पंजीकृत किया गया है। मुखबीर की सूचना वांछित चल रहे अभियुक्त सुरेश यादव पुत्र बबुन्दर यादव एंव बाबूलाल यादव “उर्फ” लालता पुत्र बैजनाथ “उर्फ” बबई निवासीगण बहेरा टोला मारकुंडी थाना चोपन को गिरफ्तार कर लिया गया व अन्य अभियुक्त फरार है। गिरफ्तार टीम मे प्रभारी निरीक्षक चोपन विश्वनाथ प्रताप सिंह, गुरमा चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी, कांस्टेबल सत्यम सरोज एवं यशवंत कुमार शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal