ओमप्रकाश रावत
विढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुटबेढवा ग्राम पंचायत में रामलीला ग्राउंड के सामने बालाजी केसरी के द्वारा संचालित किराने की दुकान में आज दोपहर के बाद अबुझ हाल में आग लग गई। आग का लपट व धुवां उठता देख स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह से आग पर काबू पाया तब तक हजारों रुपए के किराना का सामान जलकर राख हो चुका था। सूचना पर पहुंचे क्राइम

इंस्पेक्टर शमशेर यादव ने मौके का मुआयना किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हजारों रुपए के किराना का सामान जलकर राख हो गया। किराना दुकानदार बालाजी केसरी ने बताया कि मेरा किराने का दुकान व रहना दोनों एक में ही है, आज दोपहर के बाद मै व हमारी मां दुकान के कार्य में लगे हुए थे इसी बीच न जाने किन परिस्थितियों में दुकान में आग लग गई और देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण करने लगी, आग का उठता लपट व धुआं देखकर फायर बिग्रेड व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। वहीं सूचना पर क्राइम इंस्पेक्टर शमशेर यादव व फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal