विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली प्रणाली से उपभोक्ताओं में रोष
किसानों की हरी सब्जी की खेती सुखने के कगार पर
ग्रामीण मजबूरन विद्युत पोल ढोने को मजबूर

शाहगंज-सोनभद्र। प्रकृति ने मंगलवार की शाम धूल भरी तेज आंधी व पानी ने पल भर में तबाही मचाकर सबस्टेशन शाहगंज के खजुरी, ढुटेर, महुअरिया, राजपुर, बालडीह, ओबराडीह, डोहरी, ढुटेर, बनौरा, सहित अन्य गांवों में पोल को जमींदोज कर दिया था। विद्युत विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली से शनिवार को भी दर्जनों से अधिक गांव में भीषण गर्मी व रात के अंधेरे में जीने को मजबूर हैं और

किसानों की हरी सब्जी की खेती सुखने के कगार पर है तथा पानी पीने को भी ग्रामीण तरस रहे हैं। आंधी का असर पिछले चार दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग में साफ दिखाई दे रहा है। रावर्टसगंज – राजगढ़ सम्पर्क मार्ग पर पोल व तार सड़कों पर पिछले चार दिनों से लटककर दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। खजुरी गांव में आंधी ने 63केवीए ट्रांसफार्मर को भी उड़ाकर नीचे फेंक दिया और आधा दर्जन विद्युत पोल भी गिर पड़े हैं जो जस के तस अवस्था में शनिवार तक पड़े हुए हैं और विभागीय अधिकारियों को बार-बार सूचना देने के बाद भी कोई असर दिखाई नही दे रहा हैं। विद्युत आपूर्ति बाधित होने से उपभोक्ता मायूस होकर विद्युत विभाग को कोसते नजर आ रहे हैं। उपभोक्ताओं ने विद्युत आपूर्ति बहाल के लिए अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal