ओमप्रकाश रावत
विढमगंज-सोनभद्र। सतत वाहिनी नदी के तट पर निर्मित सन क्लब सोसायटी के द्वारा निर्मित विशाल सुर्य मंदिर पर छठी व्रत की माताओं के लिए क्लब के द्वारा समुचित व्यवस्था की गई है शाम डूबते सूर्य को अर्घ देकर पूरी रात मंदिर के ठीक

सामने जगराता कीया तथा सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। जिसके बाद उपवास रखने वाले व्रतियों ने छठ मैया का प्रसाद ग्रहण कर व्रत तोड़ा। ऐसी मान्यता है कि छठ पूजा करने का उद्देश्य जीवन में सूर्यदेव की कृपा और छठ मैया का

प्रेम-आशीष पाना है। सूर्य की कृपा से आयु और आरोग्य की प्राप्ति होती है तो वहीं छठ मैया के आशीष से इंसान को सुख-शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है । इस दौरान सन क्लब सोसायटी के अध्यक्ष नंदकिशोर गुप्ता सहित प्रभात

कुमार ,अमित कुमार केसरी, आशीष जायसवाल ,विक्की मद्धेशिया , संजय गुप्ता, विजय गुप्ता सहित कई लोग व्यवस्था को व्यवस्थित करने में लगे हुए हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal