गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत चिरहुली ग्राम पंचायत के पहाड़ी जंगल में रविवार को मानव कंकाल मिलने से आस-पास के क्षेत्रों में सनसनी फ़ैल गई। चोपन पुलिस अथक प्रयास से पहचान न होने पर पुलिस शव को कब्जे में ले जिला चिकित्सालय भेज दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार चिरहुली ग्राम पंचायत के महज दो किमी दूर पहाड़ी जंगल में चरवाहों व्दारा मानव कंकाल देखें जाने की सुचना मिलने पर चोपन पुलिस को अवगत कराया गया। मौके पहुंची चोपन पुलिस मानव कंकाल अज्ञात शव के बदन पर फुल आस्तीन का कुर्ता,हाफ स्वेटर,चेक लुंगी,पहने हुए पास में टार्च, तम्बाकू,एक कम्बलं और कुर्ता के जेब में कुछ दवा,210/रु पड़ा हुआ था।मानव का शव कंकाल में बदल चुका था।जो ग्रामीणों व्दारा शिनाख्त के लिए अथक प्रयास किया गया। लेकिन कोई पहचान शिनाख्त न होने के कारण चोपन पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal