चौकी प्रभारी ने दलित बस्ती में गरीब बच्चों के बीच होली खेलकर मिष्ठान किया वितरण
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। चोपन थाना परिक्षेत्र गुरमा पुलिस चौकी के अन्तर्गत जिला कारागार समेत सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र के पहाड़ ग्रामीण अंचलों में भी रंगों का त्योहार होली बड़े ही हर्षोल्लास शांति पूर्ण ढंग से मनाया गया। प्राप्त समाचार के अनुसार जिला कारागार में भी रंगों का त्योहार महिला, पुरुष व बच्चों ने भी जिला कारागार परिसर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ रंगों का त्योहार होली
मनाया व एक दुसरे को गुलाल रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। वहीं गुरमा नगर पंचायत, सलखन न्याय क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन, मारकुंडी, गुरमा, केवटा, रजधन, पयीका, बेलछ, रुदौली तमाम पहाड़ी ग्रामीण अंचलों में भी रंगों का त्योहार होली बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। वहीं गुरमा पुलिस चौकी प्रभारी सुरेश चंद्र द्विवेदी अपने दल बल के साथ शांति पूर्ण व्यवस्था बनाते हुए चक्रमण करते रहे और
मारकुंडी मीना बाजार दलित बस्तियों में पहुंच कर गरीब, निरीह बच्चों, युवाओं के संग रंगों का त्योहार होली मनाते हुए बस्ती में ज़रुरत मंद बच्चों, महिलाओं, युवाओं को ख़ाद्य एवं मिष्ठान का वितरण कर होली का त्योहार मनाया। उक्त सम्बंध में चौकी प्रभारी सुरेश चंद्र द्विवेदी से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि गरीब बस्तियों में जाकर गरीब, निरीह, असहाय, जरुरत मंद लोगों की सेवा से अपने आत्मा को शांति के साथ सकून मिलता है। खाकी वर्दी का मुख्य उद्देश्य ग़रीब, असहायों, लाचार, पीड़ित लोगों की सेवा है।