दुद्धी-सोनभद्र(रवि कुमार सिंह)। कस्बा स्थित रामनगर वार्ड नंबर 10 आर्यावर्त बैंक के बगल में अपने परिजनों के साथ रहने वाला युवक 24 वर्षीय आकाश उर्फ गोलू पांडे पुत्र दीनानाथ पांडे की आज होली के दिन सुबह 6 बजे सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। आकाश आज होली की सुबह अपनी बाइक से अपने सहकर्मी के साथ रेणुकूट जा रहा था कि मुर्धवा मोड पहुंचने के ठीक 2 किलोमीटर पहले सड़क

दुर्घटना का शिकार हो गया। आकाश बाइक की पिछली सीट पर बैठा हुआ था जिससे उसे सिर पर गंभीर चोटे आई, दुर्घटना के बाद राहगीरों की मदद से एंबुलेंस द्वारा उसे म्योरपुर सीएससी भेजा गया जहां हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन वह रास्ते में जाते वक्त दम तोड़ दिया। जहां होली के त्यौहार को लेकर चारों तरफ रंग गुलाल गाना बजाना नाचना चल रहा था, सूचना मिलते ही पूरा त्यौहार गमगीन हो गया और मोहल्ले में सियापा छा गया। मृतक के परिजन अंतिम संस्कार हेतु शव को लेकर अपने पैतृक निवास वाराणसी चले गए। मृतक के पिता दीनानाथ पांडे श्रम विभाग से फिलहाल में सेवानिवृत हुए हैं आकाश तीन पुत्रों में सबसे छोटा था जो क़स्बा स्थित एक रेस्टोरेंट में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में कई महीनो से कार्य कर रहा था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal