पूर्णिमा तिथि प्रारंभ मार्च 24 को 9:54 प्रातः
पूर्णिमा तिथि समाप्त मार्च 25 को 12:29 मध्यान्ह
शक्तिनगर-सोनभद्र(अमरेश चंद्र मिश्रा)। इस वर्ष फाल्गुन मास पूर्णिमा को मनाया जाने वाला त्योहार होलिका दहन रविवार को होगा। उक्त जानकारी मां ज्वालामुखी भगवती मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष व प्रधान पुजारी पंडित श्लोकी प्रसाद मिश्र ने बताया कि इस बार होलिका दहन शुभ मुहूर्त मार्च 24 को रात्रि 11:13मिनट से रात्रि 12:12 मिनट

के बीच है क्योंकि इससे पूर्व में भद्रा काल में होलिका दहन वर्जित किया गया है। होलिका दहन से पूर्व होलिका की पूजन कर आग लगने के पश्चात् सभी को कम से कम तीन परिक्रमा करनी चाहिए तत्पश्चात अपनी मन्नते मांग कर आशीर्वाद लिया जाता है। होलिका दहन पूजन सामग्री में निम्न प्रकार की सामग्रियों से पूजन करना चाहिए जिसमें अक्षत,गंध, गुड, फूल, माला, रोरी,गुलाल,हल्दी, एक लोटा जल, गैहूं की बरिया,गोबर से बना ऊपरी एवं घर में बना हुआ होली पर जो भी मीठा हो जैसे की (गुलाब जामुन, गुझिया, पापड़, चिप्स इत्यादि) अर्पित करें और अगली सुबह होली खेलने का महत्व है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal