अनपरा निवासी राजन कुमार चंद्रवंशी सड़क दुर्घटना के हुए शिकार
दुद्धी, सोनभद्र(रवि कुमार सिंह)। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के मझौली जगत पिता महादेव मंदिर के पास एक टिपर से टक्कर लगने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया घटना के बाद टक्कर मारकर टिपर चालक फरार हो गया। राहगीरों ने टिपर से गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल अस्पताल भेजवाने की व्यवस्था में जुट गए और घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही

कोतवाल कुमुद शेखर सिंह, एसएसआई काशी नाथ, कस्बा प्रभारी राम अवध यादव, एस आई मिठु प्रसाद तत्काल गंभीर रूप से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया जहाँ चिकित्सक संजीव कुमार ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देखते जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे के करीब दुद्धी की तरफ से बाइक सवार युवक राजन चन्द्रवंशी उम्र 22 वर्ष पुत्र भार्दुल चंद्रवंशी निवासी काशीमोड अनपरा जा रहा था कि रेणुकूट की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहीं टिपर ने टक्कर मार दी जिससे युवक के माथे पर गंभीर चोट लगी। कोतवाली पुलिस टिपर को कब्जे में लेकर घटना की जाँच पड़ताल में जुट गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal