दुद्धी-सोनभद्र(रवि कुमार सिंह)। कोतवाली क्षेत्र के अमवार में चार दिन से लापता कनहर पुनर्वास कालोनी निवासी 10 वर्षीय अंकित पुत्र प्रेमलाल का शव शुक्रवार की देर शाम कनहर बांध के जलाशय में दिखा, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने अमवार चौकी को दिया। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज मनोज सिंह ने शव को डैम से बाहर निकलवा कर परिजनों से शिनाख्त करवाया तो मृतक बालक चार दिन पहले से लापता था , परिजनों ने बताया कि चार दिन पहले कनहर पुनर्वास कालोनी से दिन मे खेलते खेलते यह बालक कही चला गया था , बहुत खोज बिन करने के बाद भी उसका कही पता नही चल रहा था, इसी दौरान बालक के लापता होने की सुचना प्रशासन को दिया गया था। बालक मंदबुद्धि का बताया जा रहा है, आशंका जताई जा रही है कि बालक का पुराना घर कनहर बांध के अंदर भीसूर गाँव मे था जिसे देखने जा रहा हो और पानी में फिसल कर चला गया हो, चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेजवा दिया। चौकी इंचार्ज मनोज सिंह ने बताया कि मृतक के परिजन चौकी पुलिस को शुक्रवार की दोपहर उसके गुमशुदा होने की सूचना दिए तो सक्रिय हुई पुलिस तत्परता से खोजबीन करने लगी तो बालक का शव बांध के पानी से लगे एक नाला में उतराया मिला। मृतक का शव चार दिन पूर्व ही पानी मे डूबने की थी जो पूरी तरीके से फूल चुका था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal