अफवाह फ़ैलाने व शांति व्यवस्था भंग करने पर होगी कठोर कार्रवाई- थाना प्रभारी बंदना सिंह

शाहगंज-सोनभद्र। लोकसभा चुनाव व आगामी त्योहारों होली को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक बंदना सिंह के नेतृत्व में थाना पुलिस और केन्द्रीय पुलिस जवानों के साथ ग्रामीण

क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया। क्षेत्र के कस्बा शाहगंज, ढूटेर, उमरी कला, जमगांव सहित अन्य गांवों में पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों ने फ्लैग मार्च कर लोगो मे सुरक्षा का अहसास दिलाया तथा आमजन से संवाद कर किसी

प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने व शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। प्रभारी निरीक्षक बंदना सिंह ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया या अन्य किसी भी माध्यम से किसी प्रकार की अफवाह फैलाएगा या शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करेगा तो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal